टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों के कार से रौंदने की घटना समेत 8 लोगों की मौत के मौत के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए नेताओं की कतार लगी हुई या कह सकते हैं कि लखीमपुर में इस समय पीपली लाइव जैसा नज़ारा है.

अब पंजाब कांग्रेस के दिग्गज और विवादित नेता नवजोत सिंह सिद्धू की गाड़ियों के काफिले को यूपी के सहारनपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है क्योंकि सिद्धू लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े थे।

पुलिस ने सिद्धू का काफिला रोकने के लिए यूपी बॉर्डर पर पहले से ही बैरिकेडिंग व ट्राली लगा कर रखी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के तुरंत बाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि राज्य सरकार घटना में शामिल तत्वों का पर्दाफाश करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।