नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने होशियारपुर बलात्कार मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टिप्पणियों को राजनैतिक शोशेबाजी करार देते हुए आज कहा कि होशियारपुर और हाथरस की घटनाओं के बीच कोई तुलना नहीं है।

कैप्टन सिंह ने होशियारपुर मामले में केन्द्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावड़ेकर की टिप्पणियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इन नेताओं की तरफ से किये दावों के उलट होशियारपुर और हाथरस की घटनाओं के बीच कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा कि हाथरस घटना में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस न सिर्फ सख़्त कार्रवाई को अंजाम देने में नाकाम रही बल्कि इस गंभीर मामले पर मिट्टी डालने की कोशिश करती है जिससे ऊँची जाति के साथ जुड़े दोषी सजा से बच सकें।

उन्होंने कहा कि इसके बिल्कुल उलट पंजाब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को हिरासत में लिया और एक हफ़्ते में चालान पेश करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि अदालतों द्वारा फास्ट ट्रैक के आधार पर केस की सुनवाई की जाये जिससे दोषियों के खि़लाफ़ सख़्त और मिसाली कार्रवाई की जा सके।