टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों में ‘आम आदमी पार्टी’ सरकार बनाती नजर आ रही है। मतगणना जारी है। इस बीच पंजाब के पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र के नतीजे आ गए हैं। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं।

कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी और मैदान में उतरे थे। अमरिंदर सिंह को आप के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने 13 हजार वोटों से हराया।

बतौर पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरे अमरिंदर सिंह के अलावा पटियाला सीट से शिरोमणि अकाली दल के हरपाल जुनेजा भी मैदान में थे और तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस ने यहां से विष्णु शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर ये है कि कपूरथला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मंत्री रहे राणा गुरजीत सिंह जीत गए हैं।