टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार नई पार्टी बनाने का ऐलान कर यह साफ़ कर दिया है कि कांग्रेस के साथ उनकी राहें अब जुड़ा हो चुकी हैं। अमीरंदेर ने आज साफ कर दिया है वह नई पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बात की जानकारी कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट के ज़रिये दी.

उन्होंने कैप्टन के हवाले से लिखा है कि ”जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है.” उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ”जल्द ही पंजाब और यहां के लोगों के हितों की सेवा करने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा, जिसमें हमारे किसान भी शामिल हैं.”

इसी के साथ कैप्टन ने बीजेपी के साथ गठबंधन के भी संकेत दिए हैं. रवीन ठुकराल ने कैप्टन के हवाले से कहा, ”अगर किसानों का विरोध किसानों के हित में सुलझाया जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ सीट समझौते की उम्मीद है. समान विचारधारा वाले दलों- अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा के साथ गठबंधन को भी देख रहे हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. तब भी इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया था.