न्यूज़ डेस्क
निषाद कश्यप आरक्षण के साथ वादाखिलाफी के मुद्दे पर सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा आगमन पर घेराव कर काले झण्डे दिखाने की घोषणा की है। आगामी 10 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ आरक्षित क्षेत्र वृन्दावन में आयोजित 10 दिवसीय बृज महोत्सव के उद्घाटन हेतु मथुरा आ रहे हैं

सोमवार को औरंगाबाद स्थित अमर गार्डन में आयोजित सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की बैठक में यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक कुँवर सिंह निषाद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के 18% निषाद, कश्यप, बिंद, मछुआ समाज के साथ विश्वासघात किया है निषाद कश्यप समाज को आरक्षण का वादा कर वोट तो हासिल किया लेकिन आरक्षण देने में सरकार आनाकानी कर रही है अतः हमने फैसला किया है निषाद कश्यप समाज भाजपा सरकार का विरोध करेगा योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन पर घेराव किया जायेगा और काले झण्डे दिखाये जायेंगे। श्री निषाद ने घेराव हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में निषाद कश्यप समाज के लोगों पहुँचने की अपील की है।

रामजी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पुरूषोत्तम निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को मथुरा आ रहे हैं समस्त निषाद कश्यप बिंद समाज भाजपा के द्वारा किये जा रहे विश्वासघात के विरोध में योगी आदित्यनाथ को काले झण्डे दिखायेगा।

बैठक में मुख्य रूप से देवकीनन्दन कश्यप, सुरेश निषाद अनिल निषाद, किशोरी निषाद, भीमा निषाद, कैलाशी, सुरेंद्र निषाद, नंदकिशोर, गिर्राज निषाद, हीरालाल, डालचंद सेठ, भगवती निषाद, रिंकू रमनलाल निषाद, हेमन्त निषाद उपस्थित थे