आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की जीत का अभियान जारी है। शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात देकर विश्वकप में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की। कप्तान केन विलियम्सन (78) और डेरिल मिचेल (89 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 246 रनों के लक्ष्य को 42.5 ओवर में पूरा कर लिया।

कीवी टीम का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कॉन्वे (45) और विलियम्सन ने संभलकर और धीमी बल्लेबाजी की। कॉन्वे को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एलबीडब्लू आउट कर अपना शिकार बनाया। वहीं कॉन्वे के आउट हो जाने के बाद डेरिल मिचेश ने कमाल की बल्लेबाजी की और नाबाद रहते टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विलियम्सन को इस मैच में रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पिछले दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले रचिंद्र इस मुकाबले में नहीं चले। वह 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर मुश्तफिजुर की गेंद पर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 9 विकेट पर 245 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन, महमुदुल्लाह ने नाबाद 41 रन बनाए थे, जिससे टीम का स्कोर 50 ओवर में 245 तक पहुंच सका।

न्यूजीलैंड की ओर से बढ़िया गेंदबाजी की गई। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास को आउटकर बांग्लादेश को शुरुआती झटका दिया। बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं लॉकी फर्ग्युसन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक सफलता मिली। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।