दिल्ली:
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकी हैं. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल पक्का हो चूका है हालाँकि अभी दोनों टीमों का एक एक मैच शेष है दूसरी तरफ भारत के खिलाफ कौन सी टीम सामने होगी इसपर अभी भी संशय बना हुआ है, अंक तालिका में चौथे पायदान पर आने के लिए और भारत के साथ सेमीफाइनल खेलने के लिए तीन टीमों के भाग्य का फैसला बचे हुए आखिरी मैच में होने वाला है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों टीमों के पास 8-8-8 अंक है। विश्व कप में चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। तीन टीम मिल चुकी है।

भारत पहले पायदान पर, साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है। चौथे पायदान के लिए तीन टीमों में अभी जंग चल रही है। 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच लीग का आखिरी मैच खेला जाएगा। यह मैच कीवी टीम की भाग्य का फैसला करेगा कि वह सेमीफाइनल में जा रहे हैं या सीधे घर। वहीं इस मैच पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की नजर भी बनी रहेगी।

न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में शानदार शुरुआत की थी। टीम ने अपने पहले चार मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में नंबर-1 की जगह बनाई। लेकिन भारत के साथ जो हार का सिलसिला शुरू हुआ वह अभी भी जारी है। न्यूजीलैंड ने 8 मैच में 4 जीत 4 हार के साथ चौथे स्थान पर है। रन रेट +0.3968। वहीं पाकिस्तान ने 8 मैच में चार जीत चार हार के साथ 8 अंक +0.036 रन रेट के साथ पांचवे स्थान पर बनी हुई है।

वही, ऑस्ट्रेलिया से अपना पिछला मुकाबला हार चुकी अफगानिस्तान 8 मैच में चार जीत चार हार के साथ 8 अंक और रन रेट -0.338 के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होना है। वहीं, अफगानिस्तान का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है। इन तीन टीमों के लिए लीग का आखरी मैच काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि यहां अगर मैच हारते हैं तो सीधेतौर पर विश्व कप 2023 में बाहर हो जाएंगे।