लखनऊ

हरिजन सेवक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन 23 व 24 सितंबर को दिल्ली में

लखनऊ
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा 1932 में स्थापित रचनात्मक संगठन हरिजन सेवक संघ ने आज अपने उत्तर प्रदेश प्रांत की बोर्ड बैठक का आयोजन गांधी भवन लखनऊ में आयोजित किया। हरिजन सेवक संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा कुसुम जौहरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से पधारे हरिजन सेवक संघ उत्तर प्रदेश के सम्मानित सदस्यों ने आज की बैठक में हिस्सा लिया।

आज के बैठक के एजेंडा के अनुसार सर्वप्रथम पिछली हुई कार्यवाही की पुष्टि की गई जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया तत्पश्चात पुनर्गठित बोर्ड के नवागत सदस्यों का स्वागत किया गया, सभी सदस्यों ने एक स्वर से संस्था की संगठन शक्ति को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया तथा विगत वर्षों में हरिजन सेवक संघ उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा किए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। संस्था की सदस्यता बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया तथा हरिजन सेवक संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में तथा इसके 90 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 23, 24 और 25 तारीख को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो सके इस पर मंथन किया गया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण किया गया ।इन औपचारिकताओं के बाद हरिजन सेवक संघ के सम्मानित सदस्य डॉ भानु प्रताप मल्ल, संस्था की अध्यक्षा कुसुम जौहरी, लखनऊ विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टर डीआर साहू, हरिजन सेवक संघ के सक्रिय सदस्य व कबीर भारती आश्रम के संस्थापक साधक आचार्य प्रमिल द्विवेदी, विनोबा सेवा आश्रम बरतारा शाहजहांपुर की विमला श्रीवास्तव, गांधी स्मारक निधि के सचिव लाल बहादुर राय, बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रमुख संदीप कुमार साही, बांदा से शिव विजय जी, सीडब्ल्यूसी की सविता मालपानी ,मोहित कुमार, वंदना बाजपाई आदि सदस्यों ने हरिजन सेवक संघ उत्तर प्रदेश शाखा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु भविष्य में की जाने वाली तैयारियों पर विस्तृत विचार विमर्श और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

बताते चलें कि हरिजन सेवक संघ की स्थापना 30 सितम्बर 1932 को एक अखिल भारतीय संगठन के रूप में हुई थी। पहले इस संगठन का नाम अस्पृश्यता निवारण संघ रखा गया था, जिसे 13 सितम्बर 1933 को हरिजन सेवक संघ नाम दिया गया| इसके प्रथम अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला तथा सचिव अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर हुए | संघ का मुख्यालय गाँधी आश्रम, किंग्सवे कैम्प, दिल्ली में है। इसकी शाखाएँ भारत में लगभग सभी राज्यों में हैं। वर्तमान में इसके अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल हैं।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024