दुबई
श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल से पहले ही पाकिस्तान का हौसला तोड़ दिया. सुपर 4 के मुकाबले में शुक्रवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में ही 121 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के सामने पाकिस्तानी स्टार्स ने घुटने टेक दिए. हसरंगा ने 21 रन पर 3 विकेट लिए.

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, मगर श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के खेमे से एकमात्र वो ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जो 30 रन तक पहुंच पाए. उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 26 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज क्रीज पर अपना कमाल नहीं दिखा पाया. विस्फोटक फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान भी महज 14 रन ही बना पाए. वहीं फखर जमान और इफ्तिखार अहमद ने 13- 13 रन की पारी खेली. आसिफ अली और हसन अली दोनों तो खाता तक नहीं खोल पाए. हसरंगा के अलावा महीश दीक्षाना और प्रमोद मदुशन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि धनंजय डि सिल्वा और चामिका करुणारत्ने को एक- एक सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपने 2 विकेट महज 2 रन पर ही गंवा दिए थे. हालांकि सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका एक छोर पर डटे रहे और भानुका राजपक्षे और कप्तान दासुन शनाका के साथ छोटी छोटी साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक लेकर आए. निसांका ने 48 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. जबकि कुसाल मेंडिस और दानुष्का गुणातिलका तो खाता तक नहीं खोल पाए. धनंजय डी सिल्वा भी महज 10 रन ही बना पाए. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ को 2-2 सफलता मिली.