तौक़ीर सिद्दीक़ी
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आज से भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखरी मैच शुरू हुआ. खेल के पहले दिन की ख़ास बात मयंक अग्रवाल का नाबाद शतक और कीवी स्पिनर एजाज़ पटेल की शानदार गेंदबाज़ी रही. भारत ने आज अच्छी शुरुआत की. मयंक और शुभमन गिल के बीच 80 रनों की शानदार साझेदारी हुई, फिर उसके बाद एजाज़ पटेल की फिरकी का जादू दिखा जिसका शिकार चेतेश्वर पुजारा और आराम करके मैदान में लौटे कप्तान कोहली बने. दोनों ही बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली बदकिस्मत रहे क्योंकि आउट न होते हुए भी वह आउट दिए गए और उसकी वजह बनी अम्पायर्स कॉल. थर्ड अम्पायर कोई भी फैसला नहीं ले सका, उसे विराट आउट भी लग रहे थे और नॉट आउट भी. फिर नतीजा वही हुआ. चूंकि मैदानी अम्पायर ऊँगली उठा चूका था तो नियमों के हिसाब से उसी उठी हुई ऊँगली पर कोहली के आउट का फैसला हो गया.

कोहली की झल्लाहट मैदान पर भी झलकी, बॉउंड्री पर बल्ला भी पटका मगर एक बार जो इस घटिया नियम का शिकार हो गया तो हो गया. आप लाख सिर पटकिये, कुछ होने वाला नहीं।

चलिए आगे बढ़ते हैं और मयंक अग्रवाल के शतक की बात करते हैं. मैच से पहले मयंक पर काफी उँगलियाँ उठ रही थीं मगर वानखेड़े पर शानदार शतक जड़कर मयंक ने सारे आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। मयंक अग्रवाल की इस पारी में ठहराव भी था और आक्रमकता भी. 120 रन बनाने के लिए जहाँ उन्होंने 246 गेंदे खेलीं वहीँ 14 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के भी लगाए। बिना विकेट 80 रनों से तीन विकेट पर 80 रन की पोजीशन के बाद भारत की हालत थोड़ी डावांडोल हो गयी थी मगर मयंक ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ 80 और फिर रिधिमान साहा के साथ नाबाद 61 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को बेहतर पोजीशन में पहुँचाया। शुभमण गिल लय में दिख रहे थे मगर वह मैच में पटेल का पहला शिकार बन गए. इस बीच उन्होंने 44 रनों की एक उपयोगी पारी खेली।

न्यूज़ीलैण्ड के लिए पहले दिन सिर्फ एजाज़ पटेल ही भारतीय गेंदबाज़ों को परेशान कर सके और आज गिरने वाले सभी चारों विकेट उन्हीं के नाम रहे. न्यूज़ीलैण्ड का और कोई भी गेंदबाज़ अपना असर नहीं छोड़ सका.

बारिश के कारण पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह बर्बाद गया. मुंबई में पिछले दो दिनों से हुई बारिश से मैदान काफी गीला हो गया था जिसे सूखने में काफी समय लगा. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेविन तीन तब्दीलिया कीं. रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा और पिछले मैच के कप्तान अजिंक्य रहाणे को इंजरी की वजह से रूल आउट किया गया और उनकी जगह कप्तान विराट कोहली के अलावा आलराउंडर जयंत यादव और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की इंट्री हुई.

बात अगर पहले दिन की करें तो पिच के मिजाज़ ने बता दिया है कि न्यूज़ीलैण्ड को मुश्किल होने वाली है. मैच में विलियम्सन की कमी उन्हें ज़रूर खलेगी जो चोट के कारण दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी जगह डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया और कप्तानी टॉम लैथम के हवाले की गयी.

अब देखना है कल मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल अपनी पारी को कितना और आगे ले जाते हैं और एजाज़ पटेल पहले दिन के प्रदर्शन को कितना और प्रभावी बनाते हैं.