इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 2021 का आगाज आज से होने जा रहा है। आईपीएल-14वें सीजन का पहला मुकाबल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाना है।

कोरोना संक्रमण के इस काल आईपीएल इस बार बेहज अलग नजर आएगा। दरअसल स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी नहीं रहेगी। ये लीग 6 शहरों में खेली जाएगी और खिलाड़ियों और स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बायोबबल का इस्तेमाल होगा।

भारत में पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ और रोजाना लगभग एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आईपीएल को सफल तरीके समापन कराना बीसीसीआई और आयोजकों के सामने बड़ी चुनौती है।

हालांकि, टूर्नामेंट पर भी कोरोना वायरस का साया भी पड़ा है और लीग की शुरुआत से पहले कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई को वैसे उम्मीद है कि यूएई में पिछले टूर्नामेंट की तरह इस टूर्नामेंट का आयोजन भी सुचारू रूप से होगा। भारत के लिए आगामी टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल देश में टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है।

आईपीएल के इस बार सभी मैच न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 56 लीग मैच होंगे। इस बार चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे।