नई दिल्ली। आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने अपना नाम वापस ले लिया था, उसके बाद टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी। टीम की ओर से कई गेंदबाजों को संपर्क किया गया, लेकिन भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से उन्होंने चेन्नई की ओर से खेलने से इनकार कर दिया। लेकिन अब आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जेसन बेहरनडॉर्फ को जॉश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल कर लिया है।

बता दें कि हेजलवुड तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। इससे पहले जॉश फिलिप और मिचेल मार्श ने भी मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2019 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से अपनी शुरुआत की थी। जेसन बेहरनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 11 वनडे मैच और 7 टी-20 मैच खेले हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से कुल 5 मैच जेसन बेहरनडॉर्फ ने खेले हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई में खेलेगी।