दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 41 लाख के पार निकलकर 4,159,516 पर पहुँच गयी है। कोविड-19 के आंकड़े रिकॉर्ड करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमोटर के अनुसार अब तक मरने वालों की संख्या 282,917 तक पहुंच गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में 1,359,372 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 80,515 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक स्तर पर अभी 2,409,268 मरीजों का इलाज हो रहा है। जबकि 1,4,67,331 मरीज इलाज करवाकर स्वस्थ हो चुके हैं। अमेरिका में यह महामारी जमकर तबाही मचा रही है। अमेरिका में 238,078 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 10,29,194 लोग अभी भी इलाज करवा रहे हैं। इनमें से 47,683 लोगों की हालत ज्यादा खराब है।

ब्रिटेन की बात करें तो यह कोरोना से होने वाली मौत के मामले में इटली और स्पेन से आगे निकलकर अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 31,855 लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, अफ्रीका में भी हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, संक्रमण से यदि सख्ती के साथ नहीं निपटा गया तो अफ्रीका में 83 हजार से 1.90 लाख लोग तक मारे जा सकते हैं जबकि संक्रमण की संख्या 2.9 करोड़ से 4.4 करोड़ तक पहुंच सकती है।