नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में कोरोनावायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार 24 घंटे में 8000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को कुल 8,593 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 4,59,975 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 7,264 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 4,10,118 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर 85 लोगों की मौत भी हुई है. मौत के आंकड़े बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा है, किसी भी एक दिन में हुई मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब तक दिल्ली में कुल 7,228 मौतें हुई हैं.

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 42,629 हो गई है, जोकि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. कोरोना के कंटेंमेंट जोन की संख्या 4016 हो गई है. बीते 24 घण्टे में 64,121 टेस्ट (RT-PCR-19,304 एंटीजन- 44,817) हुए हैं. किसी भी एक दिन में होने वाले कुल टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले 86 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार यानी 11 नवंबर को पिछले 24 घंटे में 44,281 नए COVID-19 केस दर्ज (new covid-19 cases) किए गए हैं. पिछले एक दिन में 512 मरीजों की मौत हुई है. नए केस मामले सामने आने के बाद कुल मामले 86,36,011 हो गए हैं. हालांकि, ठीक होने वालों की कुल संख्या भी 80 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50,326 है. देश में अब तक कोरोना से 80,13,783 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं कुल 1,27,571 लोगों की मौत हुई है.