टीम इंस्टेंटखबर
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली के कम्‍युनिटी से आए पॉजिटिव सैंपल में 50% ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी का पता चला है. ओमिक्रॉन का दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन है, इसमें ये वो लोग हैं जो किस से संपर्क में आए पता नहीं चल रहा है.

दिसंबर के महीने में करीब 16 हजार सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को बेहद संक्रामक बताया गया है. पुराना वैरिएंट के कारण जहां 8 से 9 दिनों में केसों की संख्‍या दोगुनी हो रही थी,वहीं ओमिक्रॉन के मामले 2 से 3 दिनों में ही दोगुने हो रहे हैं.

सभी metropolitan cities के सभी पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं, इसके अलावा हैदराबाद भी इसमें है.एक और बात कि यह वैरिएंट, अच्छा खासा ब्रेक थ्रू इन्फेक्शन कर रहा है.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जीवन रक्षक गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे में सुधार किया है.