नई दिल्ली: देश में तीन दिन से कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं वहीं सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और इनकी दर बढ़कर 1.44 प्रतिशत हो गयी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 42 लाख 42 हजार 547 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,488 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 79 हजार से अधिक हो गयी है। इससे पहले 25 फरवरी को 16,738 और 26 फरवरी को 16,577 मामले आये थे।

सक्रिय मामले बढ़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12,771 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 63 हजार 451 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 3604 बढ़कर 1.59 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 56 हजार 938 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.14 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.44 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

महाराष्ट्र में दूसरी लहर
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 8349 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 68,810 हो गयी है। राज्य में 4936 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.17 लाख हो गयी है जबकि 48 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,041 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 485 घटकर 51,679 रह गये तथा 4142 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.96 लाख हो गया है जबकि दूसरे दिन भी 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4164 हो गयी है।