लखनऊ: मोमिन अन्सार सभा के जिलाध्यक्ष लखनऊ रईस अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस (कोवीड-19) लाकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जनता द्वारा शुरू से ही किया जा रहा है परन्तु लखनऊ के वाल्मिकी मोहाल, हाता बाग रोड, सदर कैंट के निवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों के पालन न करने के नाम पर थाना कैंट में तैनात सिपाही जगदम्बीका पाल द्वारा 22 अप्रैल 2020 को लोगों की लाठी से बरबरतापूर्वक पिटाई की गई जिससे लोगों को गंभीर चोटें आईं। तभी से लगातार पुलिस द्वारा आए दिन मोहल्लावासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि कई निर्दोंशों के खिलाफ बगैर किसी साक्ष्य के मुकदमा लिख जेल भेजा जा चुका है और अज्ञात के नाम पर निर्दोंशों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके कारण कोरोना वायरस के चलते रोजी-रोटी से परेशान मोहल्लावासी कैंट थाना पुलिस के तनाशाही रवैये से समस्याओं से घिर गए हैं।

जिलाध्यक्ष लखनऊ रईस अहमद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वाल्मिकी मोहाल, हाता बाग रोड, सदर कैंट के निवासियों को पुलिस प्रताड़ना से मुक्ति दिलाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस आपदाकाल में कोवीड-19 लाकडाउन के चलते सरकार व शासन प्रशासन द्वारा जनता के लिए किए जा रहे राहत कार्यों में मोमिन अन्सार सभा के सभी पदाधिकारी व सदस्य सेवाभाव से तन-मन धन से सहयोग कर रहे हैं।