• देश के मेहनतकश मुसलमानो के सामाजिक आर्थिक हालात बेहद सख़्त
  • बिखराव का फायदा उठा रही हैं सांप्रदायिक शक्तियां
  • मोमिन अन्सार सभा का ग्यारहवां राष्ट्रीय भागीदारी सम्मलेन आयोजित, 41 बिरादरियों की शिरकत

लखनऊ:
लखनऊ के रविंद्रालय सभागार में आज मोमिन अन्सार सभा के 11वे राष्ट्रीय भागीदारी सम्मलेन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने कहा कि मुसलमानों की तमाम परेशानियों का हल सत्ता में भागीदारी है. जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं मिलेगी मुस्लिम समाज का ऐसे ही उत्पीड़न होता रहेगा।

मो. अकरम अन्सारी की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कानून मन्त्री ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी महबूब अली रहे.

सम्मलेन में सुहैल अन्सारी विधायक कैंट, कानपुर, रविदास मेहरोत्रा पूर्व केबिनट मन्त्री उ. प्र., अनिल बजाज अध्यक्ष भारतीय पंजाबी एसोसिएशन व अशोक मोतियानी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सिंधी समाज की नुमाइंदगी रही l

सम्मलेन को सम्बोधित करते हुऐ मो. अकरम अन्सारी ने कहा कि मौजूदा वक़्त मे पूरे देश का मेहनतकश मुसलमान अपने रोज़गार, सुरक्षा, सामाजिक अधिकार के लिये संघर्ष कर रहा है, सरकार की संकीर्ण मानसिकता के चलते हमारे सब्ज़ी मांस मछली के करोबारियों का शोषण किया जा रहा है और इसकी वजह हमारा बिखराव, ज़ात व मसलक के नाम पर मुत्तहद न होना है जिसका फायदा उठाते हुऐ देश की सांप्रदायिक शक्तियां हमें तोड़ने काम कर रही हैं। जबकि हम प्रमुख क्षेत्रों मे देश की लगातार सेवा कर रहे हैं , आज भी हिंदुस्तान मे दस्तकारी (हस्तशिल्पी ) के क्षेत्र मे हमारा किरदार नुमाया है, हमे इसे संघर्ष करते हुऐ मज़बूत करना होगा l

उन्होंने कहा कि बुनकर और किसान का खुशहाल होना देश की खुशहाली का आधार है, बुनकरों के उत्पादों पर GST लगा देने व सुविधाएं बन्द कर दिए जाने से बुनकर दस्तकार व इनसे जुड़ा निम्न व मध्यम वर्गीय कारोबारी आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है, उन्होंने कहा कि बुनकरों को किसानो की तरह तमाम सुविधाएं मिलनी चाहिये। आज देश मे किसानों की तरह बुनकर भी आर्थिक परेशानी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

अकरम अन्सारी ने कहा कि बुनकरों के कपड़े को सभी करों से मुक्त कर धागे के आयात और कपास के निर्यात को नियन्त्रित किया जाए. इससे बुनकरों के कपड़े का उत्पादन बढ़ेगा और जितना अधिक कपड़ा उत्पादन होगा राज्य और केंद्र सरकार का राजस्व उतना ही बढ़ेगा। भारत के लघु व मध्यम वर्गीय उद्योगों का उत्थान देश के बुनकरों दस्तकारों के उत्थान पर निर्भर है लेकिन सरकारें इनपर कोई ध्यान नहीं देती सिर्फ अपनी राजनैतिक पार्टी को वोटों के फायदे को देशहित पर वरीयता दे रहीं है जो कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

अकरम अन्सारी ने कहा कि मुसलमानो की तमाम परेशानियों का एक ही हल है, वह है लोकसभा, विधानसभाओं में हिस्सेदारी, आने ववाले महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं, हमें इन विधानसभा चुनाव में कोई चूक नहीं करनी है, समाज के ऐसे प्रत्याशियों को विधानसाभ भेजना है जो अपने समाज के उत्थान के लिए सत्ता पर दबाव डाल सकें और उन्हें अधिकार दिला सकें। हम ऐसे किसी भी प्रत्याशी को सिर्फ इसलिए समर्थन नहीं दे सकते कि वो हमारी ज़ात या मज़हब का है या भाजपा को हराने वाला है क्योंकि हमारे हालात मोमिन अन्सार सभा की विचारधारा वाले सामाजिक आन्दोलन से जुड़े हुए प्रत्याशी को विधानसाभा भेजने से ही बदलेंगे। हमें अब सिर्फ वोट बैंक ना बनकर विधानसभा मे हिस्सेदार बनना होगा l हम उसी राजनैतिक पार्टी का समर्थन करेंगे जो हमें विधानसभा में हिस्सेदारी देगी l

सम्मेलन में बेगुनाह लोगों को जेल में बन्द कर दिए जाने वालों की रिहाई की लड़ाई लड़ने वाले रिहाई मंच के शुऐब अहमद एडवोकेट को सामाजी ख़िदमात अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया साथ ही कोरोना काल में शहर ग्राम व कस्बों में प्रैक्टिस करने वाले यूनानी डॉक्टरों ने सरकारी अव्यवस्था के बीच अपनी जानों कि परवाह किये बगैर परेशान हाल दर-दर भटक रहे मरीज़ो की खिदमत अन्जाम दीं हैं ऐसे हज़ारों डॉक्टरों की ख़िदमत का एतराफ़ करते हुए मोमिन अन्सार सभा का सामाजी ख़िदमात अवार्ड 2021 डॉ. मुईद, अध्यक्ष, नेशनल यूनानी डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ मनोज मिश्रा ,अध्यक्ष, व डॉ. अलाउद्दीन महामन्त्री नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन , डॉ आमिर जमाल,अध्यक्ष ,यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन,डॉ अब्दुल हलीम अध्यक्ष व डॉ. नियाज़ अन्सारी, महामन्त्री,बी यू एम एस डॉक्टर एसोसिएशन, डॉ. तौक़ीर रज़ा अध्यक्ष ADWA, डॉ एजाज़ अली , डॉ निशात अंजुम MBBS, MD की मार्फत सभी डॉक्टरों को दिया गया।

मोमिन अन्सार सभा का तदरीसी तालीमी अवार्ड 2021 मऊ ज़िले की अज़ीम अदबी शख्सियत अहसन अन्सारी को उर्दू कम्पटीशन की पहली किताब “उर्दू कम्पिटीशन बुक” लिखने के लिए दिया गया।

वरिष्ठ महामन्त्री मो इकराम अन्सारी ने इस मौके पर कहा कि सियासी व सामाजी संस्थाओं के बेहतर तालमेल से खुशहाल भारत बनाया जा सकता है। सम्मेलन को सम्बोधित करने वाले वक़्ताओ में पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल क़य्यूम अन्सारी , झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष खालिद इक़बाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष रेज़ाउर्रेहमान अन्सारी , मध्यप्रदेश महामंन्त्री हाजी रिज़वान अहमद अन्सारी , गुजरात प्रदेश अध्यक्ष शकील जलालूद्दीन अन्सारी , दिल्ली प्रभारी नियाज़ वारिस , उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष ज़हीर आलम , उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद , मोमिन हलवाई सभा प्रदेश अध्यक्ष मो. सुलेम , मोमिन माहीगीर सभा प्रदेश अध्यक्ष शुएब रसूल , मोमिन राईन सभा प्रदेश अध्यक्ष हारुन राईन , मोमिन हसीरी सभा प्रदेश अध्यक्ष शफ़ीक़ हसीरी , मोमिन पठान सभा प्रदेश अध्यक्ष क़वी खां , मोमिन साहित्य सभा प्रदेश अध्यक्ष रेहमत लखनवी , मोमिन अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष इसरार अहमद अलीग एडवोकेट , मोमिन प्रबुद्ध सभा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलामीन अली ,शाकिर अली लखीमपुर, नसीमुद्दीन सीतापुर , ज़ियाउद्दीन अन्सारी शाहजहांपुर , जावेद अन्सारी गोण्डा, शब्बीर अन्सारी करनेलगंज, शमशुल कमर बदायूं , ज़ाहिद अन्सारी रामपुर , फुरकान अन्सारी मुज़फ्फरनगर , परवेज़ अन्सारी बुलंद शहर, लियाकत अली हरदोई , गुलाम मुस्तफ़ा , मेहबूब आलम बाराबंकी, महताब आलम जौनपुर, मंज़ूर अहमद, ज़फर अख़्तर अलीगढ़, शफीकुरेहमान पहलवान, जमील अज्जू मऊ, ज़ियाउर्रहमान अन्सारी बनारस , नजमुल अन्सारी, अब्दुल क़ादिर प्रयागराज, मेराजुद्दीन, हबीब अन्सारी मेरठ, तालिब अन्सारी मुरादाबाद, यासिर अन्सारी, अथर्व अन्सारी अमरोहा, रईस अहमद कानपुर, शफ़ीक़ अन्सारी उन्नाव, अनीस प्रधान बरेली, नाइमुद्दीन चेयरमैन रसूलबाद , हारुन अन्सारी चेयरमैन नसीराबाद, खालिद अन्सारी चेयरमैन मोहान आदि ने सम्बोधित किया l