इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात हुए रोमांचक मैच के बाद फैंस आज एक और शानदार मैच की उम्मीद कर रहे हैं. क्योंकि आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। खास बात यह है कि दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है।

खास बात यह है कि इस सीजन की शुरुआत दोनों ही टीमों के लिए कुछ ठीक नहीं रही है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने सभी मैच गंवाए हैं। दिल्ली ने लगातार तीन मैच हारकर हैट्रिक बना ली है। वहीं, मुंबई इंडियंस भी अपने दोनों मैच हार चुकी है। ऐसे में आज दोनों टीमों की नजर पहली जीत पर होगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि दिल्ली का घरेलू मैदान है। ऐसे में दिल्ली को घरेलू फायदा मिल सकता है।

वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड दर्ज किया जाए तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 32 मैच हुए हैं, जिसमें 17 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 15 बार दिल्ली को जीत मिली है। ऐसे में आज का मुकाबला भी दोनों टीमों के लिए दिलचस्प रहने की उम्मीद है.

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा की सेना आज दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर के सामने होगी। दोनों टीमों के बीच कॉमन बात यह है कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही इन दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी इस बार चोटों से जूझ रहे हैं. जिससे टीम कॉम्बिनेशन बनाने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आज अपना हार का सूखा खत्म करना चाहेंगी.