निकोलस पूरन ने केवल 19 गेंदों में 62 रनों की बेहद आतिशी पारी खेली, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों (6×4, 5×6) में 65 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। इन दोनों की धमाकेदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार रात को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टाटा आईपीएल 2023 के बेहद रोमांचक लीग मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर एक विकेट से जीत दर्ज की।

इस दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन ने केवल 15 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। हालांकि, एलएसजी ने अपने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सबसे महत्वपूर्ण सिंगल लेने से पहले मुकाबले को पलट ही दिया था। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की चूक का फायदा उठाकर रवि बिश्नोई और अवेश खान ने एक रन चुरा लिया।

पूरन और स्टोइनिस के विस्फोटक प्रदर्शन ने मेजबानों की ओर से कुछ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शनों को पूरी तरह से फीका कर दिया। आरसीबी ने अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट पर 212 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

जब कोहली 61 रन बनाकर आउट हो गए थे, तब डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की।आईपीएल विशेषज्ञ ओयन मोर्गन पूरन के धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित थे। उन्होंने कहा, “उनके हाथों में बहुत तेजी हैं। उन्हें पूरी लय में बल्लेबाजी करता देखना बेहद मजेदार है। आज रात उन्हें इस मैदान पर बहुत बड़ा इनाम मिला।” आईपीएल विशेषज्ञ सुरेश रैना को मैदान पर तेजी से घटित हुई घटनाओं को समझने में कुछ समय की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, “पहले मुझे अपना दिल थामने की जरूरत है। 40 ओवर में लगभग 450 रन बने थे, इसलिए आज रात टाटा आईपीएल में हमें भरपूर मनोरंजन देखने को मिला है।”

रैना ने कहा, “जिस तरह से मैच आखिरी गेंद तक गया और दिनेश (कार्तिक) किस तरह विकेट से चूक गए, आरसीबी ने मैच लगभग जीत ही लिया था। उन्होंने मांकड़ नियम भी आजमाया और वो सफल नहीं हुआ, इसलिए यह मनोरंजन से भरपूर था। उसका पूरा श्रेय पूरन और स्टोइनिस को जाता है जिन्होंने साझेदारी बनाई।”

रैना ने पूरन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “वह एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। हमने एमएस धोनी, स्टोइनिस, मिचेल मार्श, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या से ऐसी फिनिशिंग देखी है, लेकिन वह बहुत अलग हैं। उन्होंने 15 गेंदों में सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाया, खासकर यह निर्णायक समय पर आया, जो कि बड़ी बात है। 15 गेंदों में 50 रन बनाने से भी बड़ी बात यह है कि पूरन ने अपनी टीम को जीत दिला दी। उस स्थिति में मैच जीतने के लिए बहुत सकारात्मकता और विश्वास होना चाहिए। वह किसी भी समय मैच जीत सकते हैं। उन्होंने गेंद को मैदान के चारों ओर मारा, यह एक शानदार पारी थी।”

आईपीएल विशेषज्ञ आरपी सिंह ने आखिरी गेंद पर कार्तिक की गलती की निंदा की। उन्होंने कहा, “इस तरह की गलतियां किसी से भी हो जाती हैं लेकिन यहां ऐसी भूल नहीं होनी चाहिए थी, खासकर तब जब आप फिनिशर टैग वाले अनुभवी खिलाड़ी हो। यह कुछ ऐसा था जो फिनिशर को करना था। एक बार पार्थिव पटेल ने एमएस धोनी को इसी स्थिति में रन आउट किया था, लेकिन वह नहीं चूके थे और अपनी टीम को मैच जिता दिया था। ये बातें बहुत मायने रखती हैं और शायद दिनेश इसे समझ नहीं पाए या फिर विपरीत हालात के दबाव में आकर अपने ऊपर नियंत्रण नहीं कर सके।”