बागपत: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर भी उठाए सवाल हैं. राज्यपाल ने कहा कि बिना जाने समझे ही किसानों का सत्यनाश हो रहा है. गवर्नर सत्यपाल मालिक ने आगे कहा कि इस देश में किसान बुरे हाल में है. देश का किसान जब तक असंतुष्ट रहेगा तब तक देश सर्वाइव नहीं करेगा. मलिक ने एमएसपी को कानूनी मान्यता देने की भी वकालत की. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं ये मसला हल हो जाए और जहां तक जरूरत पड़ेगी वहां तक जाऊंगा.”

छलका दर्द
उत्तर प्रदेश के अपने गृह जनपद बागपत पहुंचे राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जुबां पर किसानों का दर्द छलक पड़ा. दरअसल, राज्यपाल मलिक बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में एक अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे. वहां लोगों को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि किसानों के मसले पर उन्होंने पीएम और गृह मंत्री से भी बात की थी. बतौर मलिक उन्होंने किसानों को दिल्ली से खाली हाथ नहीं जाने देने और उन पर लाठीचार्ज नहीं कराने को कहा था.