नई दिल्ली: मशहूर इस्लामिक विद्वान और पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन खान का बुधवार रात कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया. वे 96 साल के थे. हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनके परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने रात करीब 9:30 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

मौलाना वहीदुद्दीन ने कुरान का अंग्रेजी में आसान अनुवाद किया और कुरान पर टिप्पणी भी लिखी. वह बड़े इस्लामिक विद्वानों में गिने जाते थे. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. मौलाना वहीदुद्दीन खान का जन्म एक जनवरी 1925 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था. उन्हें इसी साल पदम् विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. साल 2,000 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा गया था.