सेंसंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट रही है. सेंसेक्‍स करीब 600 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17900 के करीब बंद हुआ है. ट्रेडिंग में आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों पर सोमवार को दबाव देखने को मिला है. वहीं आज ज्‍यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 632 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,115 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 187 अंक टूटकर 17914 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में सिर्फ ऑटो शेयरों में हल्‍की खरीदारी है. बाकी अन्‍य प्रमुख सेक्‍टर में बिकवाली रही. सबसे ज्‍यादा कमजोरी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए. जबकि आईटी, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी गिरावट रही. फार्मा और एफएमसीजी भी लाल निशान में बंद हुए हैं.