अडानी ग्रुप शेयरों में ज़बरदस्त बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी में साल की बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स इंट्राडे में 1000 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ था. वहीं निफ्टी भी 17500 के नीचे आ गया. अडानी ग्रुप शेयरों के साथ बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी बड़ी बिकवाली रही क्योंकि अडानी ग्रुप की कंपनी पर लोन को लेकर एक रिपोर्ट बाज़ार में धमाल मचा रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 874 अंकों की गिरावट के साथ 59,331 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 288 अंक कमजोर होकर 17,604 के लेवल पर बंद हुआ है.

बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ डूब गए. बुधवार को बाजार बंद हेाने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,49,559.08 करोड़ था. यह आज बाजार बंद होने पर यह घटकर 2,69,90,053.02 करोड़ रुपये रह गया.

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज गिरावट रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 3 फीसदी के करीब कमजोर हुए हैं. जबकि ऑटो इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी की तेजी है. मेटल इंडेक्‍स में 4 फीसदी गिरावट है. आईटी, रियल्‍टी और फार्मा इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.आज के टॉप लूज़र्स मेंअडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 18 फीसद से ज़्यादा गिरा, गिरने वाला टॉप सेकंड शेयर भी अडानी पोर्ट रहा जिसमें लगभग 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, ITC, SUNPHARMA, HCLTECH शामिल हैं. अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा एक रिपोर्ट जारी करने के बाद, भारतीय इक्विटी बाजारों में भारी बिकवाली का दबाव है. क्योंकि अडानी ग्रुप शेयरों में भारी उथल-पुथल जारी है. रिपोर्ट में ग्रुप पर हाई डेट की बात कही गई है. इस रिपोर्ट से बैंकिंग स्‍पेस पर भी असर पड़ा है. खासतौर से पीएसयू बैंक शेयरों में भारी बिकवाली है. बैंक निफ्टी ने 41500 के अपने 100-DMA को सरेंडर कर दिया है, जिसके कारण कई स्टॉप लॉस शुरू हो गए हैं, जो आगे बिकवाली का दबाव बढ़ा रहा है.