नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मंदी आनी तय है, इसके साथ ही उन्होंने इससे निपटने के लिए तीन उपाय भी सुझाए हैं।बीबीसी से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने सरकार को से कहा कि लोगों की आजीविका सुरक्षित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रयास करना चाहिए लोगों की नौकरियां ना जाएं। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक मदद देकर उनके खर्च करने की क्षमता को बनाए रखना चाहिए।

पहला सुझाव
मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को तीन उपाय सुझाए हैं, जिससे आने वाले सालों में अर्थव्यवस्था को फिर से पहले जैसा बनाया जा सकता है। उनके अनुसार सबसे जरूरी ये है कि सरकार सुनिश्चित करे लोगों के पास रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसे हों इसके लिए सरकार उन्हें नकद कैद मुहैया कराए।

दूसरा सुझाव
पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार को दूसरा सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को सरकारी क्रेडिट गारंटी कार्यक्रमों के जरिए व्यापार और उद्योगों को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराना चाहिए।

तीसरा सुझाव
तीसरे सुझाव में डॉ। सिंह ने कहा कि सरकार को फाइनेंशियल सेक्टर में संस्थागत स्वायत्तता और प्रक्रियाओं के जरिए सुधार लाना होगा।