सॉउथम्पटन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एंडरसन क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। जेम्स एंडरसन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है।

चोटों से परेशान रहे जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन अक्सर चोटों से जूझते नजर आए हैं। इस वर्ष की शुरुआत में भी एंडरसन को चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीका से वापस लौटना पड़ा था। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ उन्होंने एक बार फिर वापसी की थी।

क्रिकेट करियर पर एक नजर
साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स एंडरसन ने 154 टेस्ट में 590 शिकार किए। इस दौरान उन्हें 28 बार 5 या इससे अधिक शिकार किए। वहीं 194 वनडे में एंडरसन 4.92 की इकॉनमी से 269 विकेट झटके। बात अगर 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें ये राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर 18 शिकार कर चुका है।