नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के मुद्दे पर देश में सियासी हमलों का दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. देश की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मसले पर आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा इस मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ताजा बयान पर निशाना साधा था, इसके जवाब में कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरमने मोर्चा संभाल लिया. चिदंबरम ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले में बीजेपी अध्‍यक्ष को जवाब दिया है.

उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉक्‍टर मनमोहन सिंह से वर्ष 2010 से 2013 के बीच भारत में 600 चीनी घुसपैठों पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. हां, वहां पर घुसपैठ हुई थी लेकिन चीन द्वारा किसी भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया गया था और हिंसक झड़पों में भारतीय सैनिकों की जान नहीं गई थी.

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.