दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को मिली 5 विकेट से जीत, श्रंखला में 1-0 की लीड

मैनचेस्टर: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में 30 अगस्त को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना ली है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और फखर जमां ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 72 रन जोड़े।

फखर 22 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बाबर आजम ने 44 बॉल में 7 चौकों की मदद से 56 रन जुटाए। मोहम्मद हफीज ने शोएब मलिक (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

मोहम्मद हफीज ने महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बल्लेबाज ने 36 बॉल में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 69 रन बनाए, जिसके दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से आदिल राशिद को 2, जबकि क्रिस जॉर्डन-टॉम कर्रन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 66 रन जोड़े। इसी बीच शादाब खान ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता कर दिया है। इंग्लैंड की पारी के 7वें ओवर की दूसरी बॉल पर बेयरस्टो (44), जबकि अगली गेंद पर बैंटन (20) आउट हुए।

यहां से लगा कि पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है, लेकिन इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने डेविड मलान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदार की, जिसके साथ इंग्लैंड जीत के करीब आ गया। मोर्गन ने 33 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए, जबकि मलान ने 36 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 5 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान को 3, जबकि हारिस रऊफ को 2 विकेट हाथ लगे।