लखनऊ:
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल-2023 में अपने घर में लगातार तीसरी हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को लखनऊ को उसके घर में 18 रनों से हरा दिया.

छोटे स्कोर वाले मैच में बैंगलोर ने लखनऊ की मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए थे. लखनऊ इस लक्ष्य के सामने 19.4 ओवरों में 108 रन ही बना सकी. लखनऊ को अपने कप्तान राहुल की कमी खली जो चोट के कारण पारी की शुरुआत नहीं कर पाए. उन्हें फील्डिंग के दौरान जांघ में चोट लग गई थी. वह 11वें नंबर पर बल्लेबाज करने आए.

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. लखनऊ के धुरंधर बल्लेबाज काइल मेयर्स को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया. मेयर्स खाता तक नहीं खोल पाए और अनुज रावत ने उनका शानदार कैच लपका. केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने आए आयुष बढोनी भी चार रन बनाकर आउट हो गए.

क्रुणाल पंड्या अच्छी लय में आने ही वाले थे कि ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. दीपक हुड्डा भी एक रन बनाकर आउट हो गए.

पिछले मैच में बैंगलोर के मुंह से जीत छीनने वाले निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. पूरन को कर्ण शर्मा ने आउट किया. महिपाल लोमरोड ने उनका शानदार कैच लपका. वह सात गेंदों पर नौ रन ही बना पाए. कर्ण शर्मा ने ही स्टोइनिस की पारी का अंत किया. वह 13 रन ही बना सके.

इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किए गए कृष्णाप्पा गौतम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. वह लखनऊ की उम्मीद बन रहे थे लेकिन वह दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. गौतम ने 13 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. यहां से फिर लखनऊ वापसी नहीं कर पाई.राहुल आखिर में बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन वह भाग नहीं पा रहे थे. तीन गेंद खेलने के बाद खाता नहीं खोल सके. हर्षल पटेल ने अमित मिश्रा (19) को आउट कर बैंगलोर की पारी खत्म की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने विकेट को पहचाना और संभलकर बल्लेबाजी की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली, रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट मारने गए और स्टंप हो गए. इसी के साथ ये साझेदारी टूट गई. विराट ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए.

ग्लेन मैक्सवेल भी बिश्नोई की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वह चार रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके. इसके बाद तो डुप्लेसी अकेले लड़े और उन्हें कोई साथ देने वाला नहीं मिला. सुयश प्रभूदेसाई छह रन ही बना सके.

फाफ डुप्लेसी एक छोर से अपना काम कर रहे थे. लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. अमित मिश्रा की गेंद पर डुप्लेसी ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और क्रुणाल पंड्या ने उनका शानदार कैच लपका. डुप्लेसी ने 40 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए.

उनके जाने के बाद टीम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए. बैंगलोर के तीन बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंच सके. विराट और डुप्लेसी के अलावा दिनेश कार्तिक ही दहाई के अंक में पहुंच सके. कार्तिक ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का मार. लखनऊ के गेंदबाजों ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. नवीन उल हक ने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए. बिश्नोई ने एक भी बाउंड्री नहीं खाई. अमित मिश्रा ने तीन ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. गौतम को एक सफलता मिली.