दिल्ली:
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने आते हैं, लेकिन वो कर्नाटक के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं. वो सिर्फ अपने बारे में बोलते हैं. प्रधानमंत्री जी, आप कर्नाटक आ कर सिर्फ़ अपनी बात करते हो! खुद पर हुए आक्रमण की गिनती करते हो! PayCM और 40% कमीशन पर बात क्यों नहीं करते? कर्नाटक का चुनाव 6.5 करोड़ लोगों के भविष्य के बारे में है या आपके बारे में?

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि सरकार ने पिछले तीन साल में कर्नाटक में क्या किया. राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी को अपने भाषणों में उसे बताना चाहिए कि अगले पांच साल के लिए क्या प्रोग्राम है. युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए क्या करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव आपके लिए नहीं है. यह चुनाव कर्नाटक के लोगों और उनके भविष्य को लेकर है.

कर्नाटक की नहीं की चर्चा: वही, राहुल गांधी ने कहा कि वो जब कर्नाटक आते हैं तो लोगों को बताते है कि पार्टी नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने क्या किया है. हम उनके काम की चर्चा करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने सभी नेताओं के नाम लेते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जब मोदी जी यहां आते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का नाम नहीं लेते हैं. आपके भाषण सिर्फ नरेंद्र मोदी के बारे में होते हैं.