स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला. पाटीदार ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए नाबाद शतक जड़ दिया. पाटीदार ने महज 54 गेंदों पर 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके एवं सात छक्के शामिल रहे.

लखनऊ की पारी के दौरान रजत पाटीदार एवं दिनेश कार्तिक को जीवनदान भी मिले. पारी के 15वें ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर खुद कप्तान केएल राहुल ने कार्तिक का कैच टपका दिया. फिर अगले ओवर में दीपक हुड्डा ने भी रजत पाटीदार को आसान सा जीवनदान दिया. इसके बाद मनन वोहरा की बारी थी, जिन्होंने पारी के 18वें ओवर में बैकवर्ड प्वाइंट एरिया में पाटीदार का कैच टपकाया. केएल राहुल के तो कैच छोड़ने पर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था. गंभीर को विश्वास नहीं हो रहा था कि केएल ने यह कैच टपका दिया है.

रजत पाटीदार आईपीएल के इतिहास में शतक जड़ने वाले महज चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. रजत पाटीदार से पहले मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल और पॉल वाल्थाटी ही यह कारनामा कर सके थे.