दिल्ली:
टेस्ला कार कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यवसायी एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है कर्मचारियों पर आफत आयी है, कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकालने की शुरुआत अब अन्य कर्मचाहियों तक पहुंची है, 3700 कर्मचारियों को हटाने की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को कंपनी की तरफ से छंटनी के तीन तरह के ईमेले भेजे गए हैं. बताते हैं कि कंपनी ने भारत में कई विभागों की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया है.

अमेरिका स्थित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पहले कर्मचारियों को एक आंतरिक ईमेल में कहा था, “ट्विटर को रास्ते पर लाने के प्रयास में हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे. सभी को एक व्यक्तिगत ईमेल प्राप्त होगा.”शुक्रवार सुबह कई कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से ईमेल मिल चुका है, जबकि शाम तक कई दफ्तर को अस्थाई रूप से बंद किया जा चुका है और इस दौरान कुछ कर्मचारियों के अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं.

Twitter ने भारत में मौजूद मार्केटिंग और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को बर्खास्त कर दिया है. यह जानकारी एनडीटीवी चैनल ने शेयर की है. हालांकि इसमें काम करने वाले सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है या नहीं, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. शुक्रवार को कर्मचारियों को कंपनी में अपनी नौकरी की स्थिति के बारे में ईमेल मिलने शुरू हो गए हैं. कंपनी ने मार्केटिंग, पार्टनर रिलेशन, सेल्स और कंटेंट क्यूरेशन और एडिटोरियल जैसे वर्टिकल में पूरी टीमों को निकाल दिया है. जिन लोगों की छंटनी की गई है, वे अब इस खबर को सार्वजनिक कर रहे हैं. ट्विटर और लिंक्डइन दोनों वर्तमान में ट्विटर कर्मचारियों की खबरों से भरे हुए हैं. अब पूर्व कर्मचारी अपनी नौकरी के नुकसान के बारे में बात कर रहे हैं.

जिन लोगों को एलन मस्क और उनकी टीम बनाए रख रही है, उन्हें उनके आधिकारिक ट्विटर आईडी पर ईमेल प्राप्त हो रहे हैं. इस ईमेल में लिखा है- इस संक्रमण के दौरान आपके धैर्य के लिए और ट्विटर पर आपके महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति, आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद करते हैं. हम ये ईमेल इस बात की पुष्टि के लिए भेज रहे हैं कि आज की कर्मचारियों की संख्या में कमी से आपका रोजगार प्रभावित नहीं हो रहा है. हम जानते हैं कि आपके पास कई सवाल होंगे और हमारे पास अगले सप्ताह शेयर करने के लिए और जानकारी होगी. इस बीच, कृपया ध्यान दें कि सोमवार तक, बर्ड हाउस (ट्विटर दफ्तर) अस्थायी रूप से ऑफ लाइन है, हमारे कार्यालय भवन अस्थायी रूप से बंद हैं और सभी बैज एक्सेस अस्थायी रूप से सस्पेंड हैं. कार्यालय सोमवार को फिर से खुलेंगे.