लखनऊ: 11 जुलाई से शुरू होने वाली सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा के संयोजक कुँवर सिंह निषाद ने भाजपा के ब्राण्ड अम्बेसडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछड़ा होने पर कटाक्ष किया है।

अपने वीडियो में कुँवर सिंह निषाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि आप जब अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में घोषित करा सकते हैं तो उत्तर प्रदेश के 18 फ़ीसदी निषाद कश्यप समाज की लम्बे समय से चली आ रही अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग को भी पूरा करें, आगे निषाद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भाजपा निषादों की मांग पूरा नहीं करती है तो निषाद भाजपा को वोट नहीं देंगे।

कुँवर सिंह निषाद भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री है हाल ही में आरक्षण की मांग को लेकर कुँवर सिंह निषाद ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और आरक्षण के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में पैदल यात्रा का ऐलान किया है

निषाद की छवि एक आंदोलनकारी की रही है वे सपा सरकार के खिलाफ 2014 में एक किसान आंदोलन कर चुके हैं जिसमें बहुत भारी हिंसा हुई थी और निषाद को 3 महीने जेल भी कटनी पड़ी थी, निषाद अपने समाज के युवाओं में मजबूत पकड़ है।

उत्तर प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों में निषाद कश्यप आरक्षण पदयात्रा चर्चा का विषय बना हुआ है, भाजपा के बागी कुँवर सिंह निषाद जमीन पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

इसी मध्य भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद (उनके बेटे प्रवीन निषाद भाजपा से सांसद हैं) और बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी भाजपा से आरक्षण की मांग कर रहे हैं।