टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां उरूज पर हैं, राजनीतिक नेताओं द्वारा नए नए फॉर्मूलों की ईजाद हो रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 80 बनाम 20 का फार्मूला निकाला था, अब उनके डिप्टी ने उस फॉर्मूले को मॉडिफाई करते हुए 60 बनाम 40 कर दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी में आज कहा कि यूपी में 60 हमारा, 40 में बाकी का बंटवारा, बंटवारे में भी हिस्सा हमारा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अब भी पुराने ढर्रे पर है। अगर ऐसा नहीं होता वह जीतने के लिए अपराधियों को टिकट नहीं देती। इस बार तो भाजपा की आंधी 2014, 2017 और 2019 से भी तेज है।

क्षेत्र के मतदाताओं के साथ बैठक करते हुए मौर्य ने कहा कि आप मतदान इस भ्रम को तोड़ेगा कि मैनपुरी मुलायम परिवार का गढ़ है। बता दीजिए उन्हें यह उनका नहीं भाजपा का मजबूत किला है, जिसमें वो तो क्या कोई भी सेंध नहीं लगा सकता है।

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि जैसे ही भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा, अखिलेश यादव घबरा गए हैं कि उनके विधानसभा पहुंचने का सपना कहीं चकनाचूर न हो जाए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी कुछ गुंडे बचे हुए हैं लेकिन इस बार भाजपा की जीत के साथ उनकी गुंडई इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगी। अखिलेश यादव चुनाव जीतने के लिए चाहे कितने ही गुंडों को टिकट दे दें, उनकी जमानत जब्त होकर रहेगी।