दिल्ली:
दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की मेगा रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और प्रधानमंत्री मोदी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. और उन्हें अहंकारी कहा।

केजरीवाल ने कहा, ‘यहां रामलीला मैदान में सवा लाख लोग मौजूद हैं. अभी करीब 20-25 हजार लोग बाहर से आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. पीएम का कहना है कि मुझे सुप्रीम कोर्ट में विश्वास नहीं है. 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा पीएम आया है, जो कहता है कि उसे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है.

केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सर्वोच्च है, लेकिन पीएम ने यह अध्यादेश पारित कर आदेश को खारिज कर दिया. अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर लोकतंत्र नहीं रहेगा। दिल्ली में अब चलेगी तानाशाही अब जनता सर्वोच्च नहीं है। अब लोग एलजी सुप्रीम नहीं होंगे। जनता जिसे वोट देकर सरकार बनाती है, पीएम कहते हैं कि वह सरकार चलाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों के नेताओं से मिल रहा हूं. दिल्ली के लोग, पूरे देश के लोग आपके साथ हैं। 140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और लोकतंत्र को बचाएंगे। आप ये मत सोचिए कि ये सिर्फ दिल्ली वालों के साथ हुआ है. इसी तरह का अध्यादेश राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा। इसे अब रोकना होगा।

केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है. चारों ओर बेरोजगारी व्याप्त है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कैसे हटाया जाए। भ्रष्टाचार को कैसे दूर करें। जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं। रेलवे को क्या हो गया है। बेड़ा नष्ट कर दिया।