टीम इंस्टेंटखबर
किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देकर शोहरत पाने वाले हरियाणा के करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा का खट्टर सरकार ने भारी दबाव के बाद तबादला कर दिया. एसडीएम आयुष सिन्हा को सरकार ने नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है. किसान एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.

गौरतलब है कि करनाल में पुलिस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर पिछले शनिवार को जमकर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान लगभग एक दर्जन किसानों को गंभीर चोट आईं थी. इस बीच, करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से विरोध प्रदर्शन करने वालों का सिर फोड़ने की हिदायत दे रहे हैं.

वीडियो में एसडीएम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पुलिस कर्मचारियों को कह रहे हैं कि ‘मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. ये नाका किसी भी हालात में पार न हो, जो निकलने लगे उसे लठ्ठ मारना….’ यहां से कोई आगे नहीं जाना चाहिए. स्पष्ट कर रहा हूं जो जाए उसका सिर फोड़ दो, मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. लिख कर दे रहा हूं. सीधे लट्ठ मारना, कोई डाउट. मारोगे…?

दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत इस घटना को लेकर स्पष्ट हैं कि किसानों का खून बहाने वाले आदेश देने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाए. टिकैत ने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई को तालिबानी करार दिया था.