बिजनेस ब्यूरो
एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी नेटवर्थ के लिहाज से दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं, जबकि गौतम अडाणी विश्व में 14वें नंबर पर हैं. वहीँ टॉप एशियाई अमीरों की रैकिंग में भी गौतम अडानी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पैसा कमाने की रफ्तार के मामले में अडाणी ने अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

कोरोना महामारी के दौर में अडाणी की संपत्ति अर्जित करने की रफ्तार अंबानी से ज्यादा रही है. कोरोना काल के दौरान अडाणी की संपत्ति 829 फीसदी बढ़ी जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति में 115 फीसदी का इजाफा हुआ. अरबपतियों की इस सूची में 1 सितंबर 2021 को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 87.5 अरब डॉलर और गौतम अडाणी की नेटवर्थ 69.9 अरब डॉलर आंकी गई है.

अडाणी इस साल जून में भी एशिया के टॉप अमीरों में दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे. लेकिन फिर उनकी कंपनियों में निवेश पर कुछ सवाल खड़े करने वाली रिपोर्ट्स आईं, जिनके बाद उनकी कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली.

दरअसल कुछ खबरों में अडाणी समूह की कंपनियों में भारी निवेश करने वाले तीन फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स के खातों को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की ओर से फ्रीज किए जाने की बात कही गई थी.

इस खबर के आने के बाद अडाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर्स के दाम गिरने लगे, जिससे गौतम अडाणी की नेटवर्थ में भी तेज गिरावट आ गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में एशिया में दूसरे और दुनिया में 14वें नंबर पर आ गए हैं.