टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखण्ड और यूपी के बाद कोविड-19 महामारी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में होने वाली वार्षिक कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है. रविवार को जारी एक अधिसूचना में DDMA ने कहा कि दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

राजधानी के सभी जिलाधिकारियों और उनके समकक्ष जिला आयुक्तों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. महामारी की स्थिति और संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ने पहले ही तीर्थयात्रा रद्द कर दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से यात्रा रद्द करने पर विचार करने को कहा था.