लखनऊ:
पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की 28 महीने बाद जेल से गुरुवार को ज़मानत पर रिहाई हो गई। जेल से रिहा होने के बाद कप्पन ने कहा कि मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए। बता दें कि यूपी सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केरल के पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हाल ही में कप्पन को जमानत मिली है जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है।

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से सितंबर में जमानत मिली थी। उन्हें कोर्ट ने सशर्त जमानत देते हुए जरूरी निर्देश जारी किया था। इसके अलावा दिसंबर में सिद्दीकी कप्पन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भी जमानत मिली थी, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ था।

सिद्दीकी कप्पन को अक्टूबर 2020 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था, जब वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे थे, जहां कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई थी।