जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मिली मंज़ूरी

टीम इंस्टेंटख़बर
वैक्सीन की सिंगल डोज से कोरोना का मुकाबला! जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को भारत में मंजूरी

कोरोना महामारी से जूझ रहे भारतवासियों के लिए आज एक बड़ी राहत भरी खबर आई है, खबर के मुताबिक देश को एक और कोरोना वैक्सीन मिलने जा रही है और वह भी सिंगल डोज़.

जी हाँ! अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. खास बात ये है कि यह भारत में इस्तेमाल होने वाली पहली ऐसी वैक्सीन होगी, जो कोरोना के खिलाफ सिंगल डोज में ही कारगर साबित होगी.

मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का विस्तार कर लिया. जॉनसन एंड जॉनसन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. अब तक भारत में 5 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. मांडविया ने कहा, कोरोना के खिलाफ हमारे देश की जंग को बढ़ावा मिलेगा.