फेस्टिव सीजन में अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने की तैयारी में


अमेजन फ्यूचर रिटेल के एसेट्स लेने के मामले में रिलायंस जो टक्कर दे रही है जिससे वह भारत के बड़े कंज्यूमर मार्केट में बड़ी जगह बना सके. वहीं, मुकेश अंबानी की ई-कॉमर्स वेंचर जियो मार्ट धीरे-धीरे अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने की कोशिश कर रही है. जियो मार्ट ग्रॉसरी से फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट तक विस्तार करने के बाद अब त्योहारी सीजन पर ध्यान दे रही है.

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अपनी दूसरी फेस्टिवल सेल चलाने के साथ जियो मार्ट ने अपने ऐप और वेबसाइट में एक गिफ्टिंग कॉर्नर ऐड किया है जिसमें मिठाइयों, स्नैक, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स आदि पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, गिफ्टिंग के तहत प्रोडक्ट्स और डिस्काउंट की संख्या एक समान नहीं है और भौगोलिक आधार पर इसमें विभिन्नता है.

ऑनलाइन गिफ्ट मार्केट के 2019 में 65 मिलियन डॉलर से 2024 तक बढ़कर 84 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.