टिकट के लिए जेडीयू विधायक नितीश के घर के बाहर धरने पर
पटनाः
एनडीए में सीट बंटवारे पर बातचीत के बाद टिकट न मिलने से नाराज सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की मांग को लेकर उनके घर के बाहर ज़मीन पर बैठ गए। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया और कहा कि उनके पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं है, तो मंडल गेट के पास बैठ गए। भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने मंडल आगामी बिहार चुनाव में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी टिकट पाने के लिए नारेबाजी करते समर्थकों के एक समूह के साथ 1, अणे मार्ग पहुँचे।
भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार के विधायक मंडल ने पांचवीं बार चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट मांगा है। वह दोपहर में अपने समर्थकों के साथ एक, अणे मार्ग, स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। सूत्रों के अनुसार, बिना पूर्व अनुमति के पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आवास परिसर में प्रवेश से रोक दिया।
इसके बावजूद मंडल मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गए और घोषणा की कि जब तक मुख्यमंत्री स्वयं उन्हें जद(यू) का चुनाव चिह्न (तीर) देने का आश्वासन नहीं देंगे, वह वहां से नहीं हटेंगे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने विधायक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को पार्टी उम्मीदवारों को टिकट बांटने की प्रक्रिया उस समय रोक दी जब उनके पुत्र और पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने हस्तक्षेप करते हुए यह याद दिलाया कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। सोमवार की शाम पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला, जब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दिल्ली से लौटे थे। बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार उनके आवास के बाहर एकत्र थे।








