समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जेल से बाहर आने के बाद Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस मिल गई है, जबकि 18 अक्टूबर 2023 को जेल जाने के बाद उनसे सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी, लेकिन अब 23 महीने बाद जमानत से बाहर आने के बाद उन्हें सिक्योरिटी वापास दे दी गई है. उनकी सिक्योरिटी के लिए 3 गनर तैनात कर दिए गए हैं और अब वे 8 से 10 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे, लेकिन आजम खान ने इस सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा है कि आखिर उन्हें सिक्योरिटी किसने दी है‌? इस बारे में उन्हें ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है तो वे कैसे भरोसा कर लें कि जो सिक्योरिटी गार्ड उनके लिए तैनात किए गए हैं, वे उत्तर प्रदेश की पुलिस के ही हैं. जमानत पर बाहर आया हूं, सजायाफ्ता हूं और कई केसों में फैसला आना बाकी है. मुर्गी चोर हूं, बकरी चोर हूं, 21 साल की सजा हुई है और 36 लाख जुर्माना लगा है. एक सजायाफ्ता को Y कैटेगरी की सुरक्षा कौन और किस आधार पर दे रहा है?