राजनीति

भ्रष्टाचार के इत्र का सेवन कर रही है: अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस का सवाल: पीयूष जैन केस को हल्का क्यों कर रही है डीजीजीआई

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में इत्र बनाने वाले पीयूष जैन के कानपुर एवं कन्नौज के ठिकानों पर यहां डीजीजीआई और आयकर विभाग ने छापेमारी की और वहां सबसे बड़ी जीएसटी चोरी पकड़ी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष जैन के ठिकानों से लगभग दो सौ करोड़ की संपत्ति बरामद की गई है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में भी इस भ्रष्टाचार का जिक्र किया है परन्तु डीजीजीआई ने कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में 177.45 करोड़ की नकदी को टर्न ओवर की रकम माना है। कांग्रेस बीजेपी और योगी सरकार से सवाल पूछती है कि टर्न ओवर की रकम कोई व्यक्ति दीवारों, गद्दों, बक्सों में छिपा कर रखता है?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ये सवाल उठाते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी स्वयं भ्रष्टाचार के इत्र का सेवन कर रही है। केन्द्र में एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पिछले पांच वर्षाे से कार्यरत है। ऐसा कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति करोड़ों का विदेशी सोना बिना कस्टम दिये देश में ले आया। यह कैसे सम्भव है कि कोई व्यक्ति पांच वर्ष से केन्द्रीय एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर करोड़ों रुपयों का कैश जमा कर लेता है, और एजेंसियों को पता ही नही चला। निश्चित रूप से इस भ्रष्टाचार में भाजपा सरकार लिप्त है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार से यह प्रश्न पूछती है कि राज्य के जीएसटी विभाग के अधिकारी पिछले पांच वर्ष से आंख बंद कर इस भ्रष्टाचार को क्यों होने दे रहे थे। यह आश्चर्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के भ्रष्टाचार के इत्र की खुशबू गुजरात तक पहुंच गई, वहां के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में आकर छापेमारी की और यहां की सरकार को बड़ी देर से पता चला। कहीं ऐसा तो नहीं है कि उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग के अधिकारी भाजपा की रैलियों के लिए भीड़ जुटाने में व्यस्त रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि इस भ्रष्टाचार में न सिर्फ समाजवादी पार्टी बल्कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लिप्त है। भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का इतिहास नया नहीं है। कोरोना काल में पीपीई किट, मिड डे मील तथा स्कूल जाने वाले बच्चों के बस्ते एवं जूतों के वितरण में भी भ्रष्टाचार की बातें सामने आईं। कोरोना काल में भाजपा के अनेक एमएलए एवं एमपी ने भी भ्रष्टाचार के आरोप उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाये थे।

श्री लल्लू ने कहा कि कांग्रेस यह मांग करती है कि कानपुर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। प्रदेश की भाजपा सरकार के इस भ्रष्टाचार को प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में जवाब देगी।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024