स्पोर्ट्स डेस्क
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. बड़ी सी बड़ी टीम हार सकती है. कुछ ऐसा ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 11वें मैच में हुआ. 2 बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. होबार्ट में हुए मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया. वहीं आयरिश टीम सुपर-12 राउंड में पहुंच गई.

वेस्टइंडीज की हार की वजह उसके बल्लेबाज और गेंदबाज रहे. पहले बल्लेबाजों ने 20 ओवर में महज 146 रन बनाए और उसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाजों ने विंडीज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पॉल स्टर्लिंग, कप्तान एंड्रयू बलबिर्नी और लॉर्कन टकर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी. काइल मेयर्स महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जॉनथन चार्ल्स ने कुछ अच्छी पारी खेलने की कोशिश करी लेकिन उसके विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए. चार्ल्स ने 24 ही रन बनाए. कप्तान पूरन फिर फ्लॉप रहे और वो 11 गेंदों में 13 ही रन बना सके. ब्रैंडन किंग ने नाबाद 62 रन बनाकर किसी तरह टीम को 146 रनों तक पहुंचाया. आयरलैंड के लेग स्पिनर डेलानी ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.