अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में जिन दो मुसलमानों को आमंत्रित किया गया है उनमें एक एक नाम इक़बाल अंसारी (iqbal ansari) का है| इक़बाल अंसारी हाशिम अंसारी (hashim ansari) के बेटे हैं जिन्होंने मरते दम तक बाबरी विवाद में बाबरी मस्जिद की ओर पैरोकारी की| उनके बाद उनके बेटे इक़बाल अंसारी इस केस के मुद्दई बने.

हिंदू धर्म के कार्यक्रमों का मिलता है निमंत्रण
इकबाल अंसारी को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए न्योता मिलने के बाद कहा कि आज से पहले भी उन्हें हिंदू धर्म के कार्यक्रमों में बुलाया जाता रहा है और वह इनमें शामिल होते रहे हैं. इकबाल अंसारी ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन (ground breaking ceremony) के मौके पर पीएम मोदी को रामचरित मानस (ram charit manas) उपहार स्वरुप देंगे.

बाहरियों ने किया अयोध्या का नुक्सान
अयोध्या विवाद पर अंसारी ने कहा, अब कोई विवाद नहीं है. अयोध्या धर्म की नगरी है, यहां सभी धर्म और जाति के देवता विराजमान है. यहां के लोगों ने हमेशा अच्छा काम किया, अगर किसी ने नुकसान पहुंचाया तो बाहर से आए लोगों ने ही ऐसा किया. राजनीति करने वाले लोग भी बाहर से आए.