टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान रॉयल्स ने आज पंजाब किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली, आखिरी ओवर तक चले मैच में राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया और 2 रन से पंजाब किंग्स को हरा दिया.

आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन बनाने थे लेकिन गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कमाल की गेदंबाजी की और 2 विकेट लेकर मैच का रूख ही बदल कर रख दिया.

बता दें कि आखिरी ओवर में पंजाब को केवल 4 रन की दरकार थी लेकिन कार्तिक ने सटीक गेंद करके पंजाब पर दवाब बना दिया. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन को त्यागी ने आउट कर मैच में जान लाकर रख दिया. इसके बाद पांचवीं ही गेंद पर दीपक हुड्डा को आउट कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन बनाने थे. लेकिन फैबियन एलेन पंजाब को जीत नहीं दिला पाए और 2 रन से राजस्थान ने यह मैच जीत लिया. स्कोरकार्ड

राजस्थान द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी थी. राहुल 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरी ओर अग्रवाल 67 रन बनाकर आउट हुए. मयंक का विकेट 126 रन के स्कोर पर गिरा. इस समय क्रीज पर मार्करम और निकोलस पूरन मौजूद हैं. पंजाब के कप्तान को चेतन सकारिया ने कैच कराकर पवेलियन भेजा तो वहीं मयक को तेवतिया ने आउट किया. दूसरी ओर आउट होने से पहले केएल राहुल ने आईपीएल में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए थे.

इससे पहले आईपीएल 2021 का 32वें मुकाबले पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की पारी 20 ओवर में185 रन पर सिमट गई. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा शमी ने 3 विकेट लिए.

राजस्थान के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही रन बनाने का सिलसिला कायम रखा था लेकिन आखिरी के ओवरों में टीम तेजी से रन बनाने में नाकाम रही. आखिरी 4 ओवर में राजस्थान केवल 21 रन ही बना सकी. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप का टी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ परफ़ॉर्मेंस हैं. उन्होंने पहली बार टी-20 में 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया.

राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. लोमरोर ने 17 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में लोमरोर ने 4 छक्के और 2 चौके जमाए. 169 रन के स्कोर पर महिपाल लोमरोर आउट हुए, उन्हें अर्शदीप ने ही आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने क्रिस मॉरिस, रियान परार और तेवतिया को आउट कर पंजाब को मैच में वापस ला दिया. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए.

इससे पहले ओपनर यशस्नी जायसवाल अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जायसवाल ने 36 गेंद का सामना किया औऱ अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जमाए. जायसवाल को हरप्रीत बरार ने अपनी रहस्यमयी गेंद पर अग्रवाल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके अलावा तूफानी बल्लेबाज लिविंगस्टन 17 गेंद पर 25 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बाउंट्री पर कैच कर लिए गए. बाउंड्री पर एलन ने डाइव लगाकर एक कमाल का कैच लेकर विस्फोटक बल्लेबाज की पारी का अंत कर दिया. 116 रन के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा.

इससे पहले कप्तान सैमसन कोई खास नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर ईशान पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के द्वारा लपके गए, सैमसन से पहले लुईस आउट हुए थे.

राजस्थान की ओर से एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर बतौर ओपनर उतरे थे. दोनों ने मिलकर टीम को बेहतरीन शुरूआत दी. लुईस और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में ही 54 रन बटोर लिए थे. 54 के स्कोर पर विस्फोटक लुईस आउट हुए. एविन लुईस ने 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. लुईस को अर्शदीप सिंह ने मयंक अग्रवाल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.