स्पोर्ट्स डेस्क
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन को आईपीएल 2022 में आज लगातार पांचवीं शिकस्त का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने बड़ी आसानी से 12 रनों से जीत हासिल की.

शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) की शानदार पारियों के बाद पंजाब किंग्स ने बुधवार को गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को एकबार फिर पहली जीत से महरूम कर दिया.

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. मुंबई की टीम काफी कोशिश के बाद भी इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई. ये मुंबई की इस सीजन की लगातार पांचवीं हार है. पांच बार की विजेता को इस सीजन अपनी पहली जीत की दरकार है.

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए और यहीं से मुंबई की हार तय हो गई. मुंबई को मात देने के बाद पंजाब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि मुंबई 10वें स्थान पर ही है.

मुंबई को 199 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत शुरुआत की जरूरत थी. रोहित शर्मा और इशान किशन ने टीम को वो शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा पाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों पर 28 रन बना पाए. इशान किशन हालांकि विफल रहे और तीन रन ही बना पाए.

इसके बाद मुंबई के दो युवा बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करना शुरू किया. बेबी डिविलयर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अंदाज दिखाया. उन्होंने राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार चार छक्के मारे. ब्रेविस हालांकि अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 49 रनों पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके के अलावा पांच छक्के लगाए. उन्होंने तिलक के साथ मिलकर 41 गेंदों पर 84 रन बनाए. ब्रेविस के जाने के बाद तिलक भी रन आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव के साथ हुई गलतफहमी के कारण तिलक को अपना विकेट खोना पड़ा. उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.

सूर्यकुमार विकेट पर थे और उनसे ही टीम की उम्मीदें थी. सूर्यकुमार तेजी से रन बना रहे थे. लेकिन कागिसो रबाडा ने 19वें ओवर चौथी गेंद पर सूर्यकुमार को आउट कर दिया. सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के मारे और यहीं से मुंबई की हार पक्की हो गई.

पंजाब की तरफ से ओडियन स्मिथ ने चार विकेट लिए. रबाडा ने दो और वैभव अरोड़ा को एक विकेट मिला.

इससे पहले, टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही. कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए. मयंक ने 30 गेंदों में आईपीएल का 12वां और इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद वह आउट हो गए. उन्होंने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाए. मुरुगन अश्विन ने उन्हें 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर 97 के कुल स्कोर पर आउट किया. धवन और मयंक के बीच हुई ये साझेदारी इस सीजन पंजाब की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

तीसरे नंबर पर आए जॉनी बेयरस्टो ने धवन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान धवन ने भी 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, बेयरस्टो (12) उनादकट की गेंद पर बोल्ड हो गए. यहां पंजाब का स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टन (2) बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद, जितेश शर्मा और धवन ने आखिरी कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे. धवन 50 गेंदों में 70 रन बनाकर थंपी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 20वें ओवर में दो छक्के मारकर शाहरुख खान (15) थंपी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी और जितेश के बीच 16 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी का भी अंत हो गया. जितेश 30 रन बनाकर नाबाद रहे.