टीम इंस्टेंटखबर
बुधवार को कुलगाम जिले में ऐसे पोस्टर लगे हुए देखे गए थे, जिसमें अज्ञात आतंकवादी संगठन ने गैर स्थानीय लोगों को घाटी छोड़ने की चेतावनी दी है. ये चेतावनी कश्मीरी पंडितों को दी गई है कि वह घाटी छोड़कर चले जाएं.

वहीँ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने बुधवार शाम उसे गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी रात में इलाज के दौरान मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान सतीश सिंह राजपूत के तौर पर हुई है, जो काकरान कुलगाम का नवासी है. एक अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध उग्रवादियों ने काकरान में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी से अब तक 49 आतंकवादी मारे गए हैं. इसके अलावा 71 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 3 आतंकियों ने सरेंडर किया है. अप्रैल में ही ऑपरेशन के दौरान 8 आतंकियों को ढेर किया गया और 10 को गिरफ्तार किया गया है.