अदनान
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे दौर में डैडीज़ आर्मी (CSK) का जलवा बरकरार है वहीँ विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB के टीम का विजयी सफर विराम पर दिख रहा है. शुक्रवार को खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक अहम मुकाबले में विराट की आरसीबी को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में फिर से टॉप पर कब्ज़ा कर लिया है.

एक अच्छी पिच पर जीत के लिए मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के ओपनरों फैफ डु प्लेसी (31 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और ऋतुराज गायकवाड़ (38 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 71 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. और इन दोनों के आउट होने के बाद अंबाती रायुडु (32 रन, 22 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और मोइन अली (23 रन, 18 गेंद, 2 छक्के) ने इनके द्वारा छोड़ी गई गति को बिल्कुल भी कमजोर नहीं पड़ने दिया.

और फिर आखिर में अनुभवी एमएस धोनी और रैनाने मिलकर बहुत ही आसानी से चेन्नई को 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर मंजिल के पार पहुंचा दिया.

इस हार के लिए बेंगलोर के मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज ज्यादा जिम्मेदार रहे, जो विराट और देवदत्त पडिक्कल द्वारा रखे गए एक बहुत ही शानदार आधार को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.

जीत के लिए 157 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई के लिए पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवर बहुत ही खास थे और इन ओवरों में मैनेजमेंट को निराश नहीं किया फैफ देखने में ज्यादा आक्रामक लगे जरूर, लेकिन छह ओवरों में दोनों का योगदान लगभग बराबर का था. इन दोनों ने इस दौरान 59 रन बनाए. इसमें फैफ का योगदान 22 गेंदों पर 29 और ऋतुराज का 15 गेंदों पर 28 रन का था.

इससे पहले बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 157 का लक्ष्य रखा. बेहतरीन शुरुआत को देखते हुए टीम विराट का स्कोर और ज्यादा होना चाहिए था, लेकिन स्लॉग ओवरों में चेन्नई के बॉलरों ने दम दिखाते हुए कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रनों तक ही पहुंचने दिया.

आरसीबी एक्स्प्रेस पर रोक लगाने का कामकिया 17वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने जिन्होंने लगातार दो गेेंदों पर देवदत्त और एबीडि विलियर्स के विकेट लिए, तो ड्वेन ब्रावो ने स्लॉग ओवरों में बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की और दिखाया कि वह शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए चैलेंज बन सकते हैं. ब्रावो ने लगातार दूसरे मैच में तीन विकेट लिए.